उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की सबसे प्रसिद अभिनेत्रियों में से एक है। इन्होने चाहे बॉलीवुड में कोई ख़ास कमाल न मचाया हो पर आये दिन ये अपने फेन्स को अपनी दिलकश अंदाज़ से मदहोश करती आती है। अपने इसी अंदाज़ की वजह से उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया खासकर इंस्टाग्राम पर ढेर सारे फेन्स बनाये है। उर्वशी रौतेला फिल्मो से ही नहीं बल्कि अपनी निजी लाइफ को ले कर भी काफी सुर्खियों में रहती है। हाल ही में इनके क्रिकेटर ऋषभ पंत से अपने सम्बन्धो को ले कर काफी सुर्खियों में रही है।


अपने काम के अलावा उर्वशी रौतेला अपने फैशन सेंस को ले कर भी जानी जाती है अभी हाल ही में उनका एक फोटो शूट बहुत वायरल हो रहा है जहा पर वो जिसमें वो सीढ़ियों पर पोज देते हुए काफी कमाल लग रही हैं.
लेपर्ड प्रिंट गाउन में उर्वशी लोगों के दिलों को निशाना बनाती दिखीं. अगर ओवर ऑल लुक पर आयें, तो स्टाइलिश गाउन के साथ उर्वशी ने कानों में सिर्फ ईयरिंग्स ही पहने हुए है।
अपने कातिलाना अंदाज़ से वो हर किसी का मन मोह रही है इसलिए उनके पोस्ट पर ढेर सारे लाइक्स एंड कमैंट्स भी आ रहे है।