Netflix ने अपनी मशहूर और सफल वेब सीरीज Jamtara का दूसरा भाग रिलीज़ कर दिया है। सनी और रॉकी के साथ गुड़िया इस बार भी पोरे फॉर्म में नजर आएंगी। गुड़िया ब्रजेश भान से बदला लेना चाहती है और इस सीजन में नया किरदार बुआ का है, इस सीजन में पहले से बड़े सकाम और उसकी तकनीक का खुलासा किया जाने वाला है, अगर साफ़ शब्दों में बात करें तो ये सीजन भी काफी मनोरंजन वाला होने वाला है।
Jamtara Season 2 Netflix OTT प्लेटफार्म पर लांच हो चूका है। अपने Jamtara का पहला सीजन तो देखा ही होगा और पसंद भी क्या होगा और जिन लोगों के साथ इस तरह के फ्रॉड हो चुके हैं उन्होंने अपने दिल को दिलासा भी दिया होगा। मगर हम आपको बता दें की इस सीजन में पहले से भी कुछ बड़ा होने वाला है, रॉकी और सन्नी नए सीजन में फिर से लोगों को ठगने के लिए तैयार हैं।
जिन लोगों ने जामताड़ा सीजन 1 देखा है उनको क्या लगा कि पिछली बार गोली चल गई नेताजी बृजेश भान के घर पर पुलिस की रेड हो गई, सनी को गोली लग गई, तो क्या सारा खेल खत्म हो गया, नहीं दोस्त खेल तो अभी शुरु हुआ है और मानना पड़ेगा कि खेल इस बार बड़े धमाके के साथ शुरू होगा, लेकिन पकड़ थोड़ी सी ढीली ही रह गई थी, इस बार कुछ बहुत ही बड़ा स्कैम होने वाला है लोग सीवीवी नंबर की सिक्योरिटी को समझने लगे हैं तो ऐसे में फिशिंग कैसे की जाए यह सब रॉकी और सनी के दिमाग में चल रहा है, कुछ अलग और कुछ बड़ा सोचने के चक्कर में सनी ने एक जबरदस्त तकनीक खोज निकाली है जिसका पता आपको इस सीजन में चलेगा।
Jamtara Season 2 में बड़े स्कैम के साथ पर्सनल होगी कहानी
जिन लोगों ने जामतारा सीजन वन देखा होगा उनको लगा होगा की शायद सनी को गोली लग गई हैं और वह मर गया लेकिन नहीं! सनी अभी जिंदा है। अब यह मत कहिए कि हम इस कहानी को स्पोइल कर रहे हैं, आप सोचो अगर मेन करेक्टर ही मर गया तो कहानी आगे कैसे बढ़ेगी? चलो अब हम मेन मुद्दे पर आते हैं मतलब आपको एक हिंट देते हैं पहले सीजन में जहां सनी और रॉकी में कंपटीशन दिखाया गया था कि कौन सबसे बड़ा स्कैमर है वहीं इस सीजन में और भी गंभीर चीजें आपके सामने आएंगी और यह कहानी और भी पेचीदा होती जाएगी। इस बार पहले की तरह सनी और रॉकी की कहानी चल ही रही है गुड़िया भी ब्रजेश भान से बदला लेना चाहती है। सनी काफी गुस्सैल है लेकिन उसमें टैलेंट भरा हुआ है वह लंगड़ाने लगा है, पर उसका दिमाग उतनी ही तेजी से दौड़ रहा है, रॉकी जो पहले नेता बनना चाहता था लेकिन इस बार उसे नेतागिरी से डर लग रहा है, इस सीजन में सब कुछ एक धांसू स्टाइल में होने वाला है।
Jamtara Season 2 में बुआ की धांसू एंट्री
जामताड़ा सीजन 2 में बुआ जी की नई एंट्री होने वाली है इस सीजन में आपको नए सकाम और उसकी नई तकनीक के साथ-साथ बुआ जी के पॉलिटिक्स के स्टाइल को भी देखेंगे। बुआ जी जो बृजेश भान की बुआ के रूप में और एक पॉलिटिकल महिला के रूप में अपना किरदार निभाते हुए नजर आएंगी, बुआ जी का रोल सीमा पाहवा ने किया हैं। आप गुड़िया के जरिए बृजेश भान से राजनीतिक लड़ाई करते हुए देखेंगे जो कि एक बहुत ही थ्रिलिंग एक्सपीरियंस है बुआ के हर एक डायलॉग आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे। इस सीजन में रॉकी नई तरह की ठगी करते हुए नजर आएगा इस बार जामताड़ा सीजन 2 में एक नए स्कैमर की एंट्री हुई है जो अपने आप को पुलिस से बचाने के लिए खुद ही बृजेश भान के चक्कर में फँस जाता है।
पॉवरफुल परफॉर्मेंस और मजेदार कहानी
अगर हम इस सीजन में परफॉर्मेंस की बात करें तो हर कोई अपने रोल में बेहद अच्छी तरह से नजर आता है। सीजन में स्पर्श श्रीवास्तव, मोनिका पंवार, अंशुमन पुष्कर, अमित सियाल, अक्षा परदासने जैसे कलाकारों ने अपनी भूमिका निभाई है। लेकिन इस सीजन में दिब्येंदु भट्टाचार्या को अलग से ही स्टैंडिंग ओवेशन मिलता है। जिन्होंने सीरीज में इंस्पेक्टर बिस्वा पाठक का रोल निभाया है बिस्वा पाठक की एक्टिंग इतनी नेचुरल लग रही है कि कोई भी उनकी सीरियसनेस और कॉमिक टाइमिंग का फैन हो जाएगा। वो अपनी चुटकी भर नॉलेज का परिचय देते हुए डीएसपी के वारंट के नाम पर भीड़ जाते हैं, या और साइबर सेल का हेड होने के बावजूद उन्हें यह नहीं पता होता कि वीपीएन (VPN) क्या होता है? तो इस सीन पर आप जोर जोर से हंसने पर मजबूर हो जायेंगे।
डायरेक्टर सौमेंद्र पाधी बेहतरीन कमांड
वेब सीरीज के डायरेक्टर सौमेंद्र पाधी ने ऐसे तो बहुत ही अच्छा काम किया हैं और उनका यह काम तारीफ के लायक भी हैं, लेकिन इस स्टोरी की कहानी कहीं-कहीं पर भटकी हुई सी नजर आती है, जिसे आप नजरअंदाज भी कर सकते हैं। इस सीजन में नोटबंदी के आतंक से सकाम पर पड़ने वाले असर और ब्लैक मनी को वाइट में बदलने का तरीका भी दिखाया गया हैं। अगर आप इस वेब सीरीज को अपनी फैमिली के साथ देखना चाह रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि इसमें अश्लील गालियों का भर कर उपयोग किया गया। हर एक एपिसोड दूसरे से कनेक्टेड लगता है जिसे आप आखिर तक देखना पसंद करेंगे। इसमें आपको यह भी पता चलेगा कि पावर और पॉलिटिक्स कितने डीप तरीके से हमारे आसपास में काम करती है और उसका असर हमारी जिंदगी पर भी पड़ता है। कहीं-कहीं पर हद से ज्यादा डार्क सीन आपकी वाचिंग एक्सपीरियंस को भी खराब कर सकता हैं। आखिर में यह एक बेहतरीन वेब सीरीज है जिसे आप बिना समय गवाएं देख सकते हैं आपको इस वेब सीरीज की कहानी कैसी लगी आप हमें कमेंट में जरूर बताएं।